पढाई की सही रणनीति यूपीएससी में सफलता की सीढ़ी है – प्रोफेसर डी पी अग्रवाल

पढाई की सही रणनीति यूपीएससी में सफलता की सीढ़ी है – प्रोफेसर डी पी अग्रवाल

जे टी न्यूज़, लखनऊ (मदन मोहन) : प्रोफेसर डी पी अग्रवाल ने कहा की यूपीएससी में सफलता के लिए दिन रात किताबो में डूबे रहना जरुरी नहीं है। बल्कि इसके लिए पढाई की सही रणनीति आवश्यक है। इसकी परीक्षाओ को लेकर प्रतिभागिओ में एक यह भी भ्रम की स्थिति रहती है

की सफलता के लिए अंग्रेजी माध्यम का होना जरुरी है जबकि ऐसा नहीं है। सच्चाई तो यह है की यूपीएससी में सफलता के लिए भाषा कभी बाधक नहीं बनती है।

भाषा का ज्ञान प्रकट करने का सिर्फ माध्यम है न की उसका मापन। क्या हो यूपीएससी में सफलता की अचूक रणनीति ” बिषय पर आयोजित सेमिनार में यूपीएससी के पर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डी पी अग्रवाल ने कही।

अभियान लखनऊ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में प्रोफेसर डी पी अग्रवाल की आकांशाओ पर चर्चा की उन्होंने बताया की आयोग प्रतिभागिओ से क्या उपेक्षा रखता है।

Related Articles

Back to top button