चौकीदार की नौकरी को स्थाई करें सरकार: पप्पू यादव
चौकीदार की नौकरी को स्थाई करें सरकार: पप्पू यादव
जे टी न्यूज

पटना: जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर चौकीदार दफादार संघ में धरने को सम्बोधित किया। जाप सुप्रीमों ने कि कहा गया कि राज्य सरकार चौकीदारों के अधिकारों में कटौती कर रही है जो गंभीर विषय है। जन अधिकार पार्टी चौकीदार दफादार के हक व अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेगी. पप्पू यादव ने कहा कि चौकीदारों बहुत पुरानी और परंपरागत पेशा है. सरकार इनसे रोजगार छीनकर आग के साथ खेल रही है. जाप अध्यक्ष ने कहा कि समाज को सुरक्षित रखने वालों का भविष्य आज असुरक्षित हो गया है.



