पांचवी पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ।
जे टी न्यूज़/संटू नायक

जयनगर पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजकुमार महासेठ के पांचवी स्मृति पुण्यतिथि पर आरके महासेठ समाज सेवा के तत्वाधान में सूड़ी विवाह भवन परिसर मे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजकुमार महासेठ मृदुल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे ।उन्होंने समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हुए हमेशा गरीब, कमजोर, लाचार लोगों की सेवा समाज की है। आज हम सभी उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ेंगे एवं उनके समाज सेवा की रुचि को आगे ले जाएंगे। स्वर्गीय राजकुमार महासेठ का मकसद समाज में आपसी भाईचारा को बढ़ाना जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करना एवं समाज के सभी तबके को एक साथ लेकर चलना था। वे छात्र जीवन से ही समाज सेवा एवं राजनीति में जुड़े हुए थे। आज उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए नमन करते हैं एवं भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर दोऊ रीक पूर्वे, विशंभर पूर्वे, डॉ मुकेश महासेठ भानु मंडल, अनिरुद्ध ठाकुर, सुरेंद्र महतो, डॉ सुनील राउट , दीपक खरगा, कृष्ण देव पंजियार, राजीव रावत, संतु नायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

