परबत्ता की बेटियों ने लहराया परचम मेहनत ने लाया रंग
परबत्ता की बेटियों ने लहराया परचम मेहनत ने लाया रंग
जे टी न्यूज/गीता यादव
खगड़िया: अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बार फिर परबत्ता की बेटियों ने परचम लहराया है. घरवालों की माने तो इन लड़कियों ने घर पर ही रह कर कठिन परिश्रम के बल पर यह सफलता अर्जित के जानकारी के मुताबिक खजरैठा पंचायत के सरपंच भावेश कुमार उर्फ बबलू एवं पूर्व सरपंच रूपम कुमारी की दोनों पुत्री प्रज्ञा कुमारी एवं सर्वज्ञा कुमारी ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद के तरफ से बिहार इंटर पारा मेडिकल परीक्षा में बाजी मारी है डुमरिया खुर्द निवासी मुकेश कुमार मिश्र व रीना मिश्रा की पुत्री भावना भारती ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट में बाजी मारी इससे पूर्व भावना भारती ने आईआईटी गेट परीक्षा में 710 वां रैंक प्राप्त किया है इधर एक छोटे से गांव थेभाय के रहने वाले चंद्रकांत ठाकुर व रीना देवी की पुत्री मौसम कुमारी में पारा मेडिकल की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर सफलता प्राप्त की है इन बालिकाओं की सफलता पर न केवल उनके परिवार वाले बल्कि इनके ग्रामीण एवं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भी सबों को शुभकामना दी जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव वामपंथी नेता कैलाश पासवान सुनील कुमार मंडल आदि ने भी इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया