कॉमरेड मंजू प्रकाश ने किया आशा बहू एवं कुरियर की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन

कॉमरेड मंजू प्रकाश ने किया आशा बहू एवं कुरियर की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन

जे टी न्यूज/रोशन सिंह

समस्तीपुर: भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉमरेड मंजू प्रकाश आशा बहू एवं कुरियर के संयुक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में आंदोलनरत आशा बहू एवं कुरियर के लोगों को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में यह कहा कि यह आंदोलन जायज है जो कि राज्यव्यापी है जिसका नेतृत्व राज्य स्तर पर कॉमरेड शशि यादव ट्रेड यूनियन नेत्री स भाकपा माले पोलितब्यूरो सदस्य कर रही है हालांकि कर्मचारी संगठन गोप गुट भी इसका समर्थन करती है मेरा कहना है कि आशा बहू एवं कुरियर कर्मियों की मांग जायज है जो कि माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने पूर्व में आशा बहुओं को पारितोषिक नहीं मानदेय देने की घोषणा की थी लेकिन आज जदयू राजद के नेता गन मानदेय देने में आनाकानी कर रहे हैं सरकार के अस्तर पर एक बार पता चली है लेकिन अभी तक कोई सार्थक बातचीत नहीं हुई है आशा बहू को 10000 प्रतिमाह मानदेय देने की सरकार घोषणा करें जहां तक कुरियर कर्मियों का सवाल है इन्हें भी मानदेय मिलना चाहिए क्योंकि यह दोनों सामाजिक स्तर पर सामुदायिक नेतृत्व का काम करती हैं एवं स्वास्थ्य चेतना को आगे बढ़ाने का काम करती हैं इस अवसर पर आशा बहू संगठन के प्रखंड अध्यक्ष नीलम कुमारी के नेतृत्व में काम रोको हड़ताल चल रही है आज भाकपा माले के प्रखंड सचिव अजय कुमार बैजनाथ महतो शंभू राय मनोज कुमार मुन्ना नंदकुमार कपिल महतो रंजीत कुमार राम कुमार चौरसिया महेंद्र महतो अजीत कुमार अमरजीत यादव मुरारी रजक त्रिपुरारी ठाकुर सहित अन्य भाकपा माले के कार्यकर्ता ने आंदोलन का समर्थन किया और यह कहा है कि अगर विभूतिपुर के चिकित्सा पदाधिकारी आशा बहू पर किसी भी तरह का मुकदमा करती है तो भाकपा माले इस लड़ाई को लड़ने को तैयार है

Related Articles

Back to top button