शहीद प्रभु नारायण सिंह का 82 वीं शहादत दिवस मनाया
शहीद प्रभु नारायण सिंह का 82 वीं शहादत दिवस मनाया
प्रतिमा की सुरक्षा हेतु ग्रील से घेराबंदी करने, सौंदर्यीकरण करने, जीर्णोद्धार करने की जरूरत
जे टी न्यूज/गीता यादव

खगड़िया: फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले शहीद प्रभु नारायण सिंह का 82 वां शहादत दिवस के अवसर पर बाजार में अवस्थित शहीद चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम इनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीद प्रभु नारायण सिंह अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगें, नारों को बुलंद किया गया।

कार्यक्रम में फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, धर्मेंद्र कुमार, इशरत खातून, सुलेखा, मेनका, तितली, चंपा राय, उमेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, अमित पोद्दार, अशोक कुमार, पिंटू लहेरी, शंभू साह, मक्खन शाह, मधु पटवा, मनोज कुमार, सतीश आनंद, कालेश्वर ठाकुर, राम सुचित पासवान, समदर्शी , रोशन चंद्रवंशी, आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने प्रतिमा की सुरक्षा हेतु ग्रील से घेराबंदी करने, जीर्णोद्धार करने, सौंदर्यीकरण, साफ सफाई करने, अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया।



