सेविका-सहायिका को सेवा में वापसी पर सीएम के प्रति जताया आभार

सेविका-सहायिका को सेवा में वापसी पर सीएम के प्रति जताया आभार

जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के निदेशक के द्वारा जारी आदेश पत्र के आलोक में हड़ताल अवधि में कतिपय जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा चयनमुक्त की गई आँगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के चयनमुक्ति आदेश को शनिवार को सरकार के सम्यक् विचारोपरांत निरस्त कर सेवा में वापसी किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जहां राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव निर्मला कुमारी व सभी आन्दोलनकारी सेविका-सहायिका तथा बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

वहीं उनहोंने बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।

श्री शास्त्री ने कहा कि आन्दोलनकारी सेविका-सहायिका बहन जो धैर्य एवं साहष के साथ अपनी मांगों पर अडिग रही और अंततः सफलता हासिल कर अन्य संविदा कर्मियों को बताया दिया कि लक्ष्य के प्रति संकल्पित होकर आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित रूप से हासिल होता है।

Related Articles

Back to top button