तांगा यूनियन राज देवड़ी बेतिया में राष्ट्रीय झण्डा नीरज ने फहराया

तांगा यूनियन राज देवड़ी बेतिया में राष्ट्रीय झण्डा नीरज ने फहराया
जे टी न्यूज

बेतिया: 77 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ के महासचिव नीरज बरनवाल ने राज देवड़ी स्थित तांगा पड़ाव पर झंडोत्तोलन किया ।
सर्व प्रथम जे पी सेनानी भाई पंकज जी के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।


इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सभा हुई।जिसे संबोधित करते हुए सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने देश की आजादी पर विस्तार से चर्चा करते हुए देश के आजादी के शहीदो की भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि उन शहीदों के शहादत के बदौलत ही हमें आजादी मिली । उन्होंने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव , अशफाक उल्लाह खां, रौशन सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी , खुदी राम बोस जैसे शहीदों को नमन किया।


आज के स्वतंत्रता दिवस पर विजयनाथ तिवारी,प्रभुनाथ गुप्ता,शंकर कुमार राव,सुशील श्रीवास्तव,लालबाबु प्रसाद,राजदा बेगम,रेयाजुल मियां,खुरशीद मियां,चेथरू पासवान,मंजुर मियां, बाबुलाल,गुलाम के साथ और भी तांगा चालक वो सी आई टी यू के साथी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button