ग्रामीण चिकित्सकों के समारोह में शामिल हुए हजारो चिकित्सक* सरकार ग्रामीण चिकित्सकों की सभी मांगों पर गंभीर- मंत्री समीर महासेठ
ग्रामीण चिकित्सकों के समारोह में शामिल हुए हजारो चिकित्सक*
सरकार ग्रामीण चिकित्सकों की सभी मांगों पर गंभीर- मंत्री समीर महासेठ
जे टी न्यूज

राजू प्रसाद, मधुबनी : जिले में ग्रामीण चिकित्सकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह सम्मान समारोह, वाटिका होटल के सभागार भवन में धूम धाम से संपन्न हुआ, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संघम परिवार के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह एवं बिहार सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री उघोग विभाग माननीय समीर महासेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर माननीय मंत्री श्री समीर महासेठ ने कहा कि वास्तव रूप से ग्रामीण चिकित्सक ही जनता के सच्चे सेवक है, जिन्होंने दिन रात जनता के सेवा में तत्परता पूर्वक लगे रहते हैं,
बिहार सरकार बहुत जल्द ही सभी आर एम पी ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी स्वास्थ्य विभाग में नियोजित करवाने का प्रस्ताव पारित करेगी,मै इसे कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के पास रखेंगे, तथा ग्रामीण चिकित्सकों का मान सम्मान दिलाने का काम करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध सिंह ने कहा कि जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एल बी सिंह बिहार के तमाम ग्रामीण चिकित्सकों को मान-सम्मान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं, आप लोग धैर्य बनाए रखें, तथा सरकार में आस्था रखें, आपका काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है ,कार्यक्रम में संघम परिवार के प्रदेश पदाधिकारी सहित बिहार के सभी जिले के जिला अध्यक्ष शामिल हुए, एवं सभा का संबोधन किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश मिडिया प्रभारी डॉ विनोद कुमार अवस्थी, पटना महानगर अध्यक्ष डॉ रविशंकर कुमार, सचिव डॉ विजय कुमार,उप सचिव डॉ सुनील कुमार औरंगाबाद जिला अध्यक्ष अर्जुन राम, सचिव डी एन प्रजापति, सिवान जिला अध्यक्ष सतेन्द्र राय, सचिव मोहम्मद सहाबुद्दीन अंसारी, नालंदा जिला अध्यक्ष डॉ मुरलीधर यादव, शिविर जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष डॉ मुरलीधर सिंह, कटिहार जिला अध्यक्ष डॉ अमीर अली, सचिव डॉ मोहम्मद फरीद, सीतामढ़ी जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश चौधरी,

सचिव डॉ राकेश कुमार, डॉ अमित कुमार सहित, स्थानीय संघम परिवार के पदाधिकारी डॉ नरेश कुमार, डॉ प्रवीर कुमार यादव, डॉ मनोज चौधरी, डॉ संजीव कुमार, मिडिया अध्यक्ष डॉ फिरोज आलम, दरभंगा जिला पदाधिकारी डॉ गोविंद झा, डॉ रघुवंश कुमार सिंह, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ धीरेन्द्र मंडल, डॉ मनीष झा, डॉ सत्यनारायण मंडल ने भाग लिया, सभागार भवन में सभी ग्रामीण चिकित्सकों को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिंह ने सपथ दिलाई उपस्थित सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने अपने अपने जगहों से खरे होकर दाहिने हाथ आगे करते हुए सपथ लिया कि अब हम लोग एकत्रित रह कर संघम परिवार के प्रति संवेदनशील रहेंगे, तथा किसी दूसरे लोगों के झांसे में नहीं आयेंगे, तथा संघम परिवार को मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करेंगे, सभा का संचालन डॉ नरेश कुमार उमगाॅव ने किया , मौके पर क्षेत्र के हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे ।
