सिमरी बाजार अपराधियों का बना सेफ जोन-शितलाम्बर झा क्राइम कंट्रोल को ले कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिले पुलिस कप्तान से

सिमरी बाजार अपराधियों का बना सेफ जोन-शितलाम्बर झा
क्राइम कंट्रोल को ले कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिले पुलिस कप्तान से

जेटी न्यूज बिस्फी।

थाना क्षेत्र के सिमरी बाजार में हुई स्वर्ण व्यवसायी की हत्या से बेहद गंभीर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष प्रो. शितलांबर झा ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान को।एक ज्ञापन देकर न्याय के साथ लोगो की सुरक्षा की मांग की है ।उन्होंने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि हत्या के दस दिन बीते जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।उन्होंने कहा है कि सिमरी बाजार अपराधियों का एक सेफ जोन है ।यंहा शराब एवं गाजा की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है ।प्रखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार सिमरी होने के बाद भी यंहा प्रशासनिक सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है ।जबकि प्रखंड ,अनुमंडल एवं जिला के साथ साथ अगल बगल के थानों से 15किलोमीर की दूरी पर अवस्थित है ।खासकर इस घटना के बाद से सभी लोग डरे एवं सहमे हुए है ।

जिलाध्यक्ष प्रो.श्री झा ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के साथ साथ पीड़ित परिवार तथा इच्छुक व्यवसायियों को आर्म्स का लाइसेंस देने की मांग जिला पदाधिकारी से की है ।जिलाध्यक्ष प्रो.शितलांबर झा ने बताया वार्ता के बाद जिला पदाधिकारी ने
सिमरी बाजार में पुलिस चौकी निर्माण पर सहमति दिए ।

पीड़ित परिवार के लोगों को आत्मरक्षार्थ आर्म्स का लाइसेंस देने के साथ साथ पीड़ित परिवार के लोगों को सुरक्षा के लिए पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है जब तक परिवार के लोग चाहेंगे सुरक्षा में रहेगा।साथ ही सिमरी के व्यवसायी जो आर्म्स लाइसेंस लेने के काबिल है उन्हें भी दिया जा सकता है इसके लिए विहित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button