कमला नदी के जल बढ़ोतरी को देखते हुए नदी अभियंता के द्वारा नदी के सभी फाटक को खोलते हुए तटबंधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

कमला नदी के जल बढ़ोतरी को देखते हुए नदी अभियंता के द्वारा नदी के सभी फाटक को खोलते हुए तटबंधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 


जे टी न्यूज़/संटू नायक
जयनगर कमला नदी का जलस्तर मैं लगातार बढ़ोतरी के कारण निचले इलाके में खैरामाट ख एवं ग मे बाढ के पानी खेतो में घुस गया है । यदि यही हाल रहा तो आधे दर्जन गांव में बाढ़ का खतरा मडराने लगेगा। जिससे लगभग 15 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित होगी। जान माल का नुकसान होने की संभावना है। कमला नदी का खतरे का लेवल 69.55 है मगर नदी अभी 69. 90 के लेवल को टच कर दी है । कमला नदी अभियंता की माने तो जी ढंग से पानी का लेवल बढ़ रहा है यदि यही हाल रहा तो लगभग 1 मीटर जल में बढ़ोतरी हुई, तो नदी से सटे निचले इलाके में कमला नदी का पानी घुस कर तबाही मचाएगा।

वही कमला नदी के जल बढ़ोतरी को देखते हुए नदी अभियंता के द्वारा नदी के सभी फाटक को खोलते हुए तटबंधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस संबंध में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि नदी के जलस्तर बढ़ोतरी पर प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है,सभी जगह से रिपोर्ट मांगने के बाद वैकल्पिक उपाय किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button