पुलकित यादव का निधन क्षेत्र में शोक

पुलकित यादव का निधन क्षेत्र में शोक
जे टी न्यूज/गीता कुमार

खगड़िया: पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी व गोगरी प्रखंड के सपहा गाँव निवासी छात्र नेता स्व० राजेश टाईगर के पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नजदीकी राजद के वरिष्ठ नेता खगड़िया सिविल कोर्ट अधिवक्ता(एपीपी) पुलकित यादव का निधन हो गया। राजद के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता पुलकित यादव के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव,प्रमोद यादव,आपदा प्रकोष्ठ प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव,पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुखिया राजेश मंडल,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव,युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, आदि ने पुलकित बाबू के पार्थिव शरीर पर राजद का झंडा,चादर एवं फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिये।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पुलकित बाबू छात्र नेता स्व० राजेश टाईगर के पिता थे और लालू प्रसाद यादव के नजदीकी भी थे। छात्र नेता राजेश टाईगर नब्बे के दशक के पटना के क्रांतिकारी नेता थे। वे बहुत साहसी थे छात्र हित को लेकर आंदोलन करते रहते थे।छात्रों के मदद के लिए सामाजिक शैक्षणिक विकास संगठन बनाकर खगड़िया सहित पूरे बिहार के छात्रों के लिए पटना में छात्रावास के मकान मालिकों के खिलाफ आंदोलन कर छात्रवास का किराया फिक्सेशन करवाया,कोचिंग द्वारा छात्र का आर्थिक दोहन के खिलाफ कोचिंग का शुल्क निर्धारण, गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करवाया, छात्रों के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़कर कॉलेजों में आरक्षण की व्यवस्था कराकर कॉलेज का फ़ी कम करवाया। पटना में छात्र नेता के रूप में चर्चित राजेश टाईगर का छात्र हित में काम देखकर बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष बनाया।

लालू प्रसाद यादव का आवास राजेश टाइगर के लिए हमेशा खुला रहता था।लालू प्रसाद यादव उसे बहुत मानते थे। पटना में असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी। लालू प्रसाद यादव ने रानीघाट लॉ कॉलेज के पास इनका प्रतिमा लगवाये हैं।

Related Articles

Back to top button