समस्तीपुर की शान रिया राज कृष्णन ने देश में परचम लहराया .
समस्तीपुर की शान रिया राज कृष्णन ने देश में परचम लहराया
रिपोर्ट संजय कुमार
उदयपुर( राजस्थान) : उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी मे राष्ट्रीय गेम टाइकॉन टू खेल का आयोजन किया गया .जिसमें पूरे भारतवर्ष के 215 छात्र छात्राएं भाग लिया.
जिसमें प्रथम स्थान सिलीगुड़ी West Bangal के निवासी दीक्षा बेद है ,जब कि बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के सरसौना ग्राम निवासी सुमन कुमार संजय की पुत्री रिया राज कृष्णन दूसरे स्थान पाकर समस्तीपुर नहीं बल्कि बिहार का मान सम्मान का परचम लहराई है .
जबकि शिक्षा दीक्षा केरला के कालीकट डिस्ट्रिक्ट स्थित श्री सत्य साईं विद्या पीठ श्रीशैलम में 1 से 5 तक हुई 6से 8 तक सेंट माइकल स्कूल सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल मैं वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रही है जहां से राष्ट्रीय ताइक्वांडो गेम भाग लेने उदयपुर राजस्थान मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी मे आई है .
इस बीच समस्तीपुर में दूसरा स्थान पाने की खबर मिलते ही रिया राज कृष्णन के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस खबर से समस्तीपुर जिला वासियों ने इसे शुभकामना और बधाई का ता ता इनके माता-पिता को लगी रही. बधाई शुभकामना देने वालों में गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय के गृह विज्ञान के प्रोफ़ेसर सीता कुमारी. पवन कुमार ,दिनेश कुमार ,राजीव कुमार, राजेश कुमार ,सुबोध कुमार ,नागेंद्र कुमार ,विजय कुमार ,दैनिक जागरण के पत्रकार, हिंदी सप्ताहिक झंझट टाइम्स के संपादक आरके राय समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.