खगड़िया के युवाओं का बढ़ा खेल प्रतियोगिता में रूचि युवाओं का भविष्य उज्जवल

खगड़िया के युवाओं का बढ़ा खेल प्रतियोगिता में रूचि

युवाओं का भविष्य उज्जवल
जे टी न्यूज

खगड़िया : खगड़िया सदर प्रखंड के आजाद फुटबॉल क्लब मथुरापुर के खिलाड़ी जिला फुटबॉल टीम में चयन हुआ शिवम कुमार और भोला कुमार जो की 9 तारीख को दरभंगा के लिए रवाना होगी वहीं 10 तारीख को दिन के 9:00 बजे से खगड़िया बनाम मुंगेर के बीच मैच खेला जाएगा जबकि एक और खिलाड़ी आजाद फुटबॉल क्लब के अनुराग कुमार जिनका सिलेक्शन पूर्णिया में नेशनल गेम के लिए चयन हुआ वह खिलाड़ी अभी नेशनल कैंप कर रहा है उनका नेशनल गेम जोधपुर मध्य प्रदेश में होगा
आजद फुटबॉल क्लब के सभी सम्मानित साथीयों और खिलाड़ियों को युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी जी ने दिया बधाई।।

Related Articles

Back to top button