विभूतिपुर के चार मजदूर की महाराष्ट्र में लिफ्ट के तार टूटने से हुई मौत मचा कोहराम

विभूतिपुर के चार मजदूर की महाराष्ट्र में लिफ्ट के तार टूटने से हुई मौत मचा कोहराम

जेटी न्यूज़
समस्तीपुर: विभूतिपुर के चार मजदूर की महाराष्ट्र में लिफ्ट के तार टूटने से मौत हो गई मृतक की पहचान किशनपुर टभका वार्ड 09 निवासी स्वर्गीय योगेंद्र दास के 40 वर्षीय पुत्र कारी दास होरील दास के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश दास धनपत दास के 40 वर्षीय पुत्र मंजेश दास उमेश दास के 25 वर्षीय पुत्र सुनील दास के रूप में किया गया है बताया गया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका वार्ड 09 बरेठा के मजदूर महाराष्ट्र के ठाने में मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था रविवार को लिफ्ट की तार टूट जाने के कारण चारों मजदूर की मौत हो गई वहीं मौत की खबर सुनते ही चारों मजदूरों के घर ऑन पर कोहराम मच गया बता दें कि मृतक कारीदास की माता-पिता की बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी थी पत्नी रूपम देवी रो-रो कर बेसुध हो रही थी मृतक कारीदास के तीन पुत्री एवं एक पुत्र है वहीं मृतक रूपेश दास की माता आशा देवी एवं पत्नी अंजली देवी सहित परिजन चित्कार मार कर बेसुध हो रही थी 6 माह पूर्व ही रूपेश दास की शादी हुई थी मृतक मंजेश दास की माता दयावती देवी एवं पत्नी सुमित्रा देवी भी रो-रोकर बेहोश हो रही थी मृतक रूपेश दास का एक पुत्र आयुष कुमार है वहीं मृतक सुनील दास की माता अनीता देवी एवं पत्नी रजनी देवी भी रो-रोकर बेसुध हो रही थी मृतक सुनील दास के भी एक पुत्र आयुष कुमार है एक साथ एक गांव के चार-चार मजदूर की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि वह बुद्धिजीवी परिजनों को ढांढस बंधाते हुए चारों मृतक के शव गांव मांगने की पहल में जुटे हुए हैं चारों मृतक गरीब परिवार से है यहां तक की अपने स्तर सेशव लाने की खर्च भी जुटाने में और असमर्थ हैं स्थानीय प्रशासन व सरकार से रोते-बिलखते परिजनशव मांगने की गुहार लगा रहे हैं फिलहाल चारों मृतक के शव आने का इंतजार किया जा रहा है

Loading