हरियाणा के सीएम खट्टर पर मेहरबान दिख रहें बिहार के नीतीश कुमार

हरियाणा के सीएम खट्टर पर मेहरबान दिख रहें बिहार के नीतीश कुमार

भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा जल जीवन हरियाली अभियान

जल जीवन हरियाली के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार का हो रहा खुलासा
आर. के. राय
समसतीपुर ::-जितना भी गुणगान करें बिहार सरकार जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर सारे दावे खोखले साबित लग रहें वहीं जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति अभियान भ्रष्टाचार का जड़ दिख रहा है।

बताते चलें कि जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरियाणा के खट्टर सरकार पर पूरी तरह मेहरबान दिख रहें हैं।

उसी का नतीजा है कि हरियाणा के जो भी कागजों में कमजोर गाड़ी को बिहार में इंट्री मिली और जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेहरबान तब ऐसा कौन जिला होगा जहां के जिलाधिकारी हरियाणा के गाड़ी का पेपर चेक कर दें। वहीं समस्तीपुर के जिलाधिकारी उससे भी ज्यादा मेहरबान है बिहार सरकार जहां डेढ़ वर्ष पुरानी गाड़ी पर जल जीवन हरियाली की जिम्मेवारी संभाली है वहीं समस्तीपुर जिलाधिकारी उनसे एक कदम आगे दिख रहें हैं वर्षो से फेल टैक्स, फिटनेस, बीमा फेल गाड़ी लाने से नहीं चूकते हैं।इस मामले में जब जल जीवन हरियाली की काफिला को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने वाले समस्तीपुर के डीडीसी सह फिलहाल प्रभारी डीएम वरूण कुमार मिश्र ने बताया कि प्रचार प्रसार में जो भी गाड़ी है उसकी जांच किया जाएगा और जिसका कागजात फेल है उसको जुर्माना किया जाएगा। मगर ये तो वहीं कहावत हो गई गुरु गुड़ चेला चीनी , ये है बिहार की कहानी। काफिला को हर झंडी दिखाने में मौके पर जन सूचना पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद सहित समाहरणालय के अन्यद अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button