विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा केंद्राधीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न

विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा केंद्राधीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न


जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा माह सितंबर 2023 में नवमी, दसवीं एवं 11वीं की परीक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो पालियों में संपन्न हुआ। सभी वर्ग के लिए प्रश्न पत्र विहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आपूर्ति की गई थी,

जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रधानाध्यापक ने प्राप्त किया। आज प्रथम पाली में मातृभाषा व उर्दू, द्वितीय पाली में संस्कृत व नन हिंदी की परीक्षा ली गई। जबकि इंटर के लिए साइंस में फिजिक्स और केमिस्ट्री और आर्ट में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली गई। परीक्षा नियंत्रण सहिंद्रा राम व शिक्षक विमल कुमार साहब, संजीव कुमार झा, विमला कुमारी,राशदा फरारुख ने विक्षण कार्य किया। इसके साथ ही विभाग द्वारा हस्तगत कराए गए प्रश्न उत्तर पुस्तिका के माध्यम से प्रारंभिक कक्षाओं की भी परीक्षा आयोजित की गई। मौके पर कुमारी रेनू,कैलाश राम, कंचन कुमारी, बीवी शकीला रहमान, आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button