रामविलास पासवान की पुण्यतिथि को भव्य तरीके से मनाया जायेगा : शिवराज यादव
रामविलास पासवान की पुण्यतिथि को भव्य तरीके से मनाया जायेगा : शिवराज यादव

जे टी न्यूज़, खगड़िया (गीता कुमार) : खगड़़िया जिला लोजपा रा. कार्यालय मे जिला अध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता मे लोजपा के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण स्व रामविलास पासवान जी के दिनांक 8 अक्टूबर को पैतृक गांव शहरबन्नी मे पुण्यतिथि मनाये जाने को लेकर बैठक किया गया बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी ,प्रकोष्ठ के जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में लोजपा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान सहित पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेता शिरकत करेंगे।जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता स्व रामविलास पासवान जी के याद एवं सम्मान में खगड़़िया जिला के सभी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से लेकर शहरबन्नी तक पोस्टर बैनर लगायें एवं चिराग पासवान जी के आगमन एवं स्वागत की तैयारी मे अभी से लग जाय।जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि स्व रामविलास पासवान जी के याद एवं सम्मान के खगड़़िया का पार्टी कार्यकर्ता सहित समुचा आवाम हमेशा तैयार है और रहेगा।खगड़़िया के कन कन मे स्व पासवान साहब बसते हैं।वैसे ही हम सभी चिराग पासवान जी के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने को संकलित है।साथ ही कहा कि अभी से तैयारी शुरू शुरू कर दिया गया है।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रतन पासवान, प्रदेश सचिव रंजन सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बुद्धन पासवान,sc,st जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष विनय वर्मा, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान, प्रवत्ता प्रखंड अध्यक्ष नवल कुमार, चौथम प्रखंड अध्यक्ष मंटून पासवान, अलौली प्रखंड अध्यक्ष शम्भू यादव, गोगरी के अरुण यादव, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र पासवान, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, पंकज पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे


