15 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर दी अपनी जान। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।   समस्तीपुर- जिले के समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मंगलवार की दोपहर भोला टॉकीज रेलवे फाटक के निकट एक युवक ने आत्महत्या की। स्थानीय नगर थाना की पुलिस के सूचना देने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है, युवक साधना […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

 

समस्तीपुर- जिले के समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मंगलवार की दोपहर भोला टॉकीज रेलवे फाटक के निकट एक युवक ने आत्महत्या की। स्थानीय नगर थाना की पुलिस के सूचना देने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है, युवक साधना देवी विद्यापीठ स्कूल में दसवीं बी का छात्र था, और वह सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा दे रहा था। स्थानीय लोगों के द्वारा छात्र की पहचान कि गई। युवक की पहचान अर्पण कुमार पिता अमरेन्द्र कुमार ग्राम:-सिंघिया खुर्द थाना:-मुफस्सिल जिला:-समस्तीपुर के रूप में हुई है। दो घंटे बाद मृतक के पिता व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे , पिता शिक्षक बताए गए हैं घटनास्थल रेलवे ट्रैक पर छानबीन के बाद जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

Loading