जाम की समस्या से मुक्ति हेतु चार बातों पर ध्यान देना होगा आवश्यक।

जे टी न्यूज़/बेतिया।

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए, जाम की समस्या से मुक्ति पाने के लिए नियंत्रण करना आवश्यक होगा,जाम की समस्या से मुक्ति पाने के लिये चार बातों को अगर ध्यान दिया जाए तो इससे मुक्ति मिल सकती है, आम लोगों के द्वारा खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडीग करना, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, यातायात नियमों का पालन नहीं करना ,अनाधिकृत रूप से गाड़ियों का पार्किंग करना इत्यादि ही खतरे से खाली नहीं है,इसी कारणवश जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है।
मिक्स ट्रैफिक,ट्रक, कार,ट्रैक्टर, टेंपो,तांगा,बैलगाड़ी इत्यादि से भी जाम की समस्या सामने आती है,नो एंट्री के नियमों का पालन नहीं करना भी एक कारण है।

जाम की समस्या से मुक्ति के लिए आम जनमानस को जागृत करने हेतु जनजागरणअभियान चलाना होगा, साथ ही यातायात के नियमों को गाइड लाइन देना होगा ताकि आम जनता यातायात के नियमों को जानकर ,उसपर अमल करके अपनी जान को जोखिम से बचा सकें।
पैदल चलने वाले,साइकिल चलाने वालों,गैर मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को ट्रेनिंग देना,जागरूकता चलाना होगा जिससे जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button