मणिपुर महीनों से जल रहा है मोदी को इज़राईल की चिंता है* *नफरत की राजनीति करते हैं मोदी ! सीताराम येचुरी*

*मणिपुर महीनों से जल रहा है मोदी को इज़राईल की चिंता है*

*नफरत की राजनीति करते हैं मोदी ! सीताराम येचुरी*

समस्तीपुर (सुरेश कुमार राय)

समस्तीपुर माकपा जिला कमिटी बैनर तले महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ते अपराध एवं संप्रदायिकता के खिलाफ एवं तमाम भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन देने सहित संविधान बचाने और भाजपा को सत्ता से हटाने को लेकर जिलाधिकारी समस्तीपुर के समक्ष जन आक्रोश रैली आयोजित किया । मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित जन आक्रोश रैली सभा को माकपा राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महीनों से मणिपुर जल रहा है उसकी चिंता मोदी को नही इज़राईल में संकट आया तो चिंता होने लगी है ! केंद्र की मोदी सरकार कि कॉर्पोरेट नीति के चलते एक भारत उनके लिए है जो सरकारी संरक्षण में देश की संपदा को लूट रहे हैं उनके लिए मोदी के नेतृत्व में चमकता हुआ भारत दिखाई पड़ रहा दूसरी तरफ देश के 90 फ़ीसदी आबादी महंगाई बेरोजगारी और समानता के शिकार हो रहे हैं उनके लिए तड़पता भारत बनाते है ।इस चमकता भारत और तड़पता भारत के बीच की खाई को पाटने के लिए जन संघर्ष को तेज करके ही संभव हो सकता है। हमारी पार्टी उन तमाम 90 फ़ीसदी जो तड़पते भारत के वासी हैं जिस किसान मजदूर गरीब पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक की हितों की हिफाजत के लिए धर्म के आधार पर नफरत की राजनीति हम लोग खत्म करना चाहते हैं। तभी संभव है जब केंद्र में बैठी मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन को सत्ता से हटाना होगा। इसके लिए हम 28 पार्टी को मिलाकर इंडिया गठबंधन बनाया है और जिसने नारा दिया है जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया इस नारे को चरितार्थ करने के लिए माकपा अपने संघर्षों को तेज करेगा और बिहार में भी 40 के 40 सीट इंडिया महागठबंधन जीतेगा हम किसी भी स्थिति में देश की एकता और अखंडता को टूटने नहीं देंगे धर्मनिरपेक्ष देश के गणराज्य को बचाने के लिए संविधान को हिफाजत करने की जरूरत है ।उन्होंने किसान मजदूर महिलाओं युवाओं से अपील किया की माकपा की ताकत को मजबूत करें और वाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष ताकतों के नेतृत्व में बनी इंडिया गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीताने का काम करें ।

सभा को सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार विधायक दल के नेता अजय कुमार राज्य सचिव मंडल सदस्य भोला प्रसाद दिवाकर जिला मंत्री रामाश्रय महतो राज्य कमिटी सदस्य मनोज प्रसाद सुनील रामदयाल भारती मुजफ्फर इमाम नीलम देवी के अलावे जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह महेश कुमार राम सागर पासवान उपेंद्र राय विधानचंद्र एवं जिला कमिटी सदस्य श्याम किशोर कमल सिया प्रसाद यादव मिथिलेश सिंह सुरेंद्र सिंह रामबाबू पासवान अनिमेष कुमार सुरेश महतो भोला प्रसाद उपेंद्र राय लाल प्रसाद रामसेवक राय रघुनाथ राय संजीव कुमार जय जय राम यादव गंगाधर झा राम लखन महतो राजगीर यादव विश्वनाथ महतो नवीन सिंह शशिकांत झा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button