मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन

l

जे टी न्यूज़, बेनीपट्टी:
एसएसबी 48वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी प्रखंड के परिसर में एक देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बेनीपट्टी प्रखंड के खंड विकास अधिकारी डॉ अभी रंजन,एवं खंड शिक्षा अधिकारी (मधुबनी) इशरार अहमद उपस्थित रहे तथा ब्लॉक के अन्य सहकर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के संयोजक के तौर पर सशस्त्र सीमा बल के 48 सी वाहिनी के “एफ” समवाय गंगोर कैंप कमांडर निरीक्षक सामान्य चंद्र शेखर ठाकुर तथा अन्य 15 बल कार्मिक मौजूद रहे जिसमे महिला बल कार्मिक भी उपस्थित थे

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी प्रखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घरों से एकत्रित किए गए मिट्टी अथवा चावल को संग्रहित कर नेहरू युवा केंद्र मधुबनी बेनीपट्टी के कार्यकर्ता को बेनीपट्टी प्रखंड के खंड विकास अधिकारी डॉ अभी रंजन की अगुवाई में सुपुर्द करना था। इस कार्यक्रम के तहत एक छोटा सा देश भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें जगदीश हाई स्कूल धकजरी के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे साथ ही स्कूल के अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे इसके अलावे जगदीश हाई स्कूल धकजरी के छात्र एवं छात्राएं अपने शिक्षक सहित लगभग 155 जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी मे एक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री जगदीश हाई स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम वासी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button