उद्योग मंत्री ने किया नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन

उद्योग मंत्री ने किया नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन

जे टी न्यूज, गया : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने गया जिला उद्योग प्रशिक्षण केन्द्र भवन (छात्रावास सहित),बियार्डा में नवनिर्मित सड़क एवं ड्रेनेज लाइट फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर गया उधोग विभाग जीएम विरेन्द्र सिंह,गया नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति सदस्य सह वार्ड नंबर 51 के पार्षद मनोज कुमार ,पीके चौधरी राजद नेता, गौतम कुमार, मिथुन कुमार, अरविंद प्रसाद,अजय प्रसाद मौजूद थे। मौके पर समीर कुमार महासेठ ने कहा है कि बिहार के युवाओं की सोच और हुनर को पूरा देश लोहा मानता है।उद्योग मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बिहार के युवा अपने प्रदेश लौटे हैं। उनके हुनर का उपयोग करने के लिए राज्य सरकार उद्योग को बढ़ावा दे रही है।उद्यमियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जब युवाओं को रोजगार मिलेगा तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा और विकसित होगा। छोटे-छोटे यूनिट बनाकर युवाओं को उद्योग और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को स्पेशल इकोनामिक जोन बनाने की दिशा में काम हो रहा है।

युवाओं को उद्योग से जोड़ने के लिए सस्ते दर पर लोन दिया जा रहा है, जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहारियों ने उत्तर प्रदेश पंजाब, महाराष्ट्र आदि राज्यों का कायाकल्प किया है। अब बिहारी अपने राज्य के कायाकल्प के लिए संकल्पित हो गए हैं। इसको ध्यान में रखकर राज्य सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार में जगह-जगह काम हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार औद्योगिक क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

Related Articles

Back to top button