जिला सीटू लुधियाना की मीटिंग आयोजित

जिला सीटू लुधियाना की मीटिंग आयोजित

जे टी न्यूज, लुधियाना: जिला सीटू लुधियाना की मीटिंग हुई। जिसमें सीटू के वरिष्ठ नेता व जिला प्रधान कामरेड जितेंद्र पाल सिंह भी समोलियत हुए। उन्होंने जिला कार्यकर्ताओं को संबोधित के दौरान बताया कि केंद्र की सरकार व पंजाब की सरकार एक सिक्के के दो पहलू हैं जो बड़ी तेजी से पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए हर कदम को उठा रहे हैं। उधर केंद्र सरकार अपने मित्रों के लिए देश का निजीकरण तेजी से कर रही हैं और पंजाब सरकार 8 घंटे की ड्यूटी को 12 घंटे काम करने का फरमान सुना दिया इन सरकारों के क्रूरता के खिलाफ जिला सीटू कार्यकर्ता 3 नवम्बर को टंडारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे मुला जिमों के साथ मिलकर रेल निजीकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे व सरकार का जो मनसा है, उसे हरकिस पूरा नहीं होने देंगे।

व बिजली निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों के साथ मिलकर बिजली पावर हाउस फोकल प्वाइंट व बिजली पावर हाउस ग्यासपुरा में प्रदर्शन करेंगे व पंजाब सरकार के खिलाफ मिनिमम वेज में बढ़ोतरी के लिए एवं पंजाब सरकार के द्वारा 20 सितंबर को 12 घंटे ड्यूटी का नोटिफिकेशन जारी किया गया उसे वापस लेने के लिए पंजाब लेबर कमिश्नर ऑफिस पर हजारों की संख्या में सीटू कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करके विरोध जाहिर करेंगे व संघर्ष को तेज करेंगे। इस मीटिंग में कामरेड विनोद तिवारी कामरेड समर बहादुर कामरेड रामबृक्ष यादव कामरेड सोनू कुमार गुप्ता कामरेड जगदीश चौधरी कामरेड दीपक आदि मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button