मैथिली धार्मिक नाटक सीता स्वयंवर का किराड़ी में सफल मंचन

मैथिली धार्मिक नाटक सीता स्वयंवर का किराड़ी में सफल मंचन


जे टी न्यूज़ , दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में श्री मिथिला शारदीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा 33वे शारदीय दुर्गा पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस क्षेत्र में मिथिलांचल के रहने वालों की संख्या बहुतायत में है। यह संस्था विगत 33 वर्षों से शारदीय दुर्गा पूजा का आयोजन करती आई है। संस्था की सांस्कृतिक कार्यक्रम की विंग श्री मिथिला शारदीय नाट्य कला परिषद की ओर से नवमी की रात्रि महान धार्मिक मैथिली नाटक सीता स्वयंवर का सफल मंचन किया गया। नाटक में सीता के जन्म, श्री राम द्वारा स्वयंवर सभा में शिव धनुष का तोड़ा जाना, माता सीता एवं श्री राम का विवाह एवं सीता जी विदाई को विशुद्ध मिथिला रीति रिवाज से प्रदर्शित किया गया। नाटक के आरंभ में मैथिली पारंपरिक लोक गीत “जय जय भैरवी” तथा नाटक के दौरान सोहर, वर परीक्षण, औठंगर, समदाऊन आदि के गीतों ने प्रस्तुति को और मनोरम बना दिया।

स नाटक के लेखक एवं मंच के पूर्व निर्देशक श्री गोपाल झा जी ने बताया कि भगवान राम का वर्णन एवं सीता जी के स्वयंवर को रामलीलाओं के माध्यम से लोगों ने बहुत बार देखा है अतः पारंपरिक मिथिला स्वरूप में दिखाना और मिथिलावासियों के पारंपरिक रीति रिवाजों, विधि विधानों, संस्कार एवं संस्कृति के पहलू के आधुनिक पीढ़ी को परिचित कराना नाटक का मूल उद्देश्य था। नाटक का निर्देशन श्री अजय ठाकुर एवं श्री मयंक रंजन ने किया। नाटक में सभी कलाकारों के सशक्त अभिनय ने रात्रि 3 बजे नाटक समापन तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध करके बांधे रखा तथा सभी ने इस अनोखी ऐतिहासिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंशा की। नाटक में सम्मिलित सभी पात्र एवं विभिन्न विभागों में सहयोग देने वाले कलाकार इस प्रकार थे: सांस्कृतिक प्रभारी- श्री सतीश कुमार मिश्रा राम- अश्वनी झा ‘ लक्ष्मण- मयंक रंजन झा

पशुराम एवं नारद- गोपाल झा विश्वामित्र – अजय ठाकुर ‘चंदन’ तड़का राक्षसी- राजेश पोद्दार रावण- मुकेश झा दशरथ- अविनाश झा जनक- अखिलेश सिंह महादेव एवं विषार्व- सुजीत मिश्रा वशिष्ठ- नवीन झा जनक के आचार्य- दीपक झा गांधार कुमार एवं रावण के मंत्री- मनीष ठाकुर
काशी कुमार- विकास मिश्रा कौशल कुमार- आशीष मिश्रा शनि- हरिओम झा महिला पात्र सीता- निखिल सिंह सुनैना- विपुल झा सूत्रधार- श्री संजीव कुमार झा ‘मास्टर जी’ संगीत प्रभाग श्री हृदय नारायण मिश्र (संगीत निर्देशक) श्री रंजीत चौधरी श्री बृजेन्द्र मिश्र श्री मणिशंकर झा श्री बौअन झा आकाश मिश्रा रौशन

Related Articles

Back to top button