मेंटेनेंस के नाम पर पीएनबी बैंक बि

मेंटेनेंस के नाम पर पीएनबी बैंक बिहार सहित कई राज्यों के ग्राहकों को पिछले 5 दिन से कर रही परेशान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत सरकार के वित्त मंत्रलाय के इशारे पर हो रहा ये काम

जे टी न्यूज़,
समस्तीपुर/पटना/दिल्ली/मुम्बई: ज्ञात हो कि पीएनबी बैंक अर्थात पंजाब नेशनल बैंक एक राष्ट्रीकृत बैंक है। हाल के कुछ दिनों से यहां खाताधारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आर.के.राय ने बताया कि शुक्रवार से ही बैंक का लेन देंन/अर्थात जमा निकासी ठप्प कर दिया गया है। वहीं बैंक ड्राफ़्ट भी निर्गत नहॉ किया जा रही है। जब इसका कारण पूछा जा रहा तो बैंक द्वारा यह बताया जा रहा कि ऊपर से मेंटेनेंस चल रहा है जिस कारण सेवाएं बाधित है। इस पर आरके राय ने बताया कि यह कहीं ना कहीं इसमें भारत सरकार की मिलीभगत है। यहां तक उन्होंने कहा कि इसमे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का हाथ है। इन्हीं के इशारे पर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैंक को निर्देशित किया गया है। जिसका खामयाजा पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को उठाना पड़ रहा है।

अकेले बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिले की यह समस्या नहॉ है अपितु बिहार के ही पटना, दिल्ली,मुम्बई,यूपी आदि कई राज्यों से यह बातें सामने आ रही है। ना जानें क्यों आखिर किन परिस्थितियों में एक साथ सभी के बैंकिंग सेवाओं को ठप्प कर दिया गया है । हालांकि झंझट टाइम्स अखबार ऐसे किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है,यह जांच का विषय है कि आखिर ऐसी क्या नोबत आ गयी कि मेंटेनेंस के नाम पर सारी सेवाएं एक साथ पिछले करीब 5 दिन से ठप्प कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button