सेहत केंद्र, जी. एम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर के द्वारा सेहत प्रदर्शनी का आयोजन
सेहत केंद्र, जी. एम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर के द्वारा सेहत प्रदर्शनी का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय जी. एम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर के तत्वावधान में आज दिनाँक 27.10.2023 को सेहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभिन्न बीमारियों और विकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। इसमें छात्र/छात्राओं विभिन्न समूहों में विभाजित थे, और प्रत्येक समूह किसी विशेष अंग से संबंधित बीमारियों के बारे में बातें कर व पोस्टरों के द्वारा जागरूक कर रहे थे। प्रतिभागियों के द्वारा लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण से भी संबंधित पोस्टर प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संतोष कुमार व नेतृत्व डॉ दिनेश प्रसाद व डॉ लक्ष्मण यादव ने किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक सदस्य के रूप में डॉ.संतोष कुमार, डॉ.सर्यप्रताप, डॉ.उदय कुमार व डॉ.जितेंद्र कुमार पाण्डेय थे। डॉ. संतोष कुमार व सेहत केंद्र, नोडल पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव ने संबोधित करते हुए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और नियमित रूप से सेहत केंद्र के कार्यक्रमों से लाभान्वित हेतु प्रेरित किया। सेहत प्रदर्शनी में प्रीतम कुमारी – प्रथम स्थान, काजल सिंह – द्वितीय स्थान, कृपा कुमारी व सुमन कुमारी दास -तृतीय स्थान, गायत्री कुमारी – चौथे स्थान व गुलशाना परवीन- पांचवे स्थान पर रहीं। सभी को पुरस्कृत किया गया। मौके पर डॉ. वकील राय, राघवेन्द्र कुमार, चन्दन, विश्वजीत, बृजेश,संजय, रामवृक्ष भगत, पियर एजुकेटर्स शिखा कुमारी व संगम कुमारी, नवीन कुमार, ज्योति कुमारी,कुमार गौरव,संगम,खुशबू,राजन,राजा कुमार,आदर्श कुमार,सचिन,नीरज,रणविजय,चंद्रभूषण इत्यादि उपस्थित थे।

