युवा कार्यशाला का आयोजन

युवा कार्यशाला का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: राम निरीक्षण आत्माराम कॉलेज, समस्तीपुर में पिरामल फाउंडेशन एवं आरoएनoएoआरo कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान मे एक युवा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद,

आईoक्यूoएoसीo, कॉर्डिनेटर श्री संतोष कुमार, पिरामल फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री अमित कुमार, हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी और अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री संतोष कुमार ने छात्रों के बहुमुखी विकास के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन के साथ आर एन ए आर कॉलेज के कॉलिब्रेशन और वर्तमान कार्यशला के उद्देश्यों के बारे में उपस्थिति छात्रों को बताया।

कार्यक्रम में पिरामिड फाउंडेशन के प्रोजेक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर यूथ के स्टेट कोऑर्डिनेटर अमित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने संस्थान पिरामल फाउंडेशन के बारे में बताते हुए उपस्थित छात्रों से उनकी वर्तमान समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके लिए अपनी वर्तमान अकादमिक गतिविधियों से अलग विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर देते हुए अपने संस्थान के साथ वॉलिंटियर के तौर पर जुड़ कर अपनी क्षमताओं को विस्तारित करने और समाज की उन्नति में योगदान देने का अनुरोध किया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्राचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हैं कहा कि वर्तमान दौर की प्रतिस्पर्धी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्रों कोनई नई क्षमताओं को अर्जित करने,

अपने अकादमिक पठन पाठन से इतर नई नई जानकारी से अवगत रहने और उसके अनुसार अपने स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने और अपने क्षमता के अनुसार समाज और देश प्रगति में योगदान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से जुड़े आदित्य, स्वेता, श्रेया,और गांधी फैलोशिप पर पिरामल फाउंडेशन के साथ काम कर रहे दिल्ली के गिरीश और नागपुर के सम्मित ने भी अपने विचार व्यक्त किया। पिरामल फाउंडेशन के लोगों ने युवा सेवा सदन कार्यकम से जुड़ने की प्रक्रिया और उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी छात्रों को दिया। इस कार्यक्रम में आर ए आर कॉलेज के गणित विभाग के डॉ संजय कुमार महतो,

खेल पदाधिकारी और बॉटनी विभाग शिक्षक श्री चंद्रशेखर सिंह, नैक कॉर्डिनेटर और इतिहास विभाग के डॉ दीपक कुमार नैयर, उर्दू विभाग के मोo जियाउल हक, और अतिथि शिक्षक अशोक कुमार, प्रभु रंजन जी, रविंद्र कुमार शाह , शिक्षकेतर कर्मी श्री ठाकुर भारतेंदु सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button