दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

जे टी न्यूज, खगड़िया:

जिला कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया के सभागार में मंगलवार को एकीकृत उद्यान विकास योजना के तहत दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से करीब 60 किसानों को मशरूम का उत्पादन एवं इसके आधुनिकतम तकनीक अलग अलग बीजों के वैरायटी आदि की जानकारी दी गई मौके पर कीट वैज्ञानिक एन के सिंह ने विस्तार पूर्वक इसके उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किसान छोटे एवं बड़े पैमाने पर मशरूम उत्पादन के जरिए एक लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. और इसके लिए विभाग द्वारा अनुदान भी दिया जाता है किसानों को बताया गया की अच्छी तरह से इसकी जानकारी लेकर सालों भर इससे आमदनी प्राप्त हो सकती है. मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अनीश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सभी किसानों को इससे संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षु किसान उपस्थित रहे.

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button