योगियों का अवतरण मानवता के उद्धार के लिए होता है — प्राणदेव 

योगियों का अवतरण मानवता के उद्धार के लिए होता है — प्राणदेव

जे.टी.न्यूज़

समस्तीपुर

समस्तीपुर प्रखंड के बेला पंचायत के अन्तर्गत चकहाजी ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित 03 दिवसीय “वैदिक महायज्ञ एवं वेद प्रचार ” का आज समापन हो गया l प्रवचन करते हुए हरिद्वार से आये हुए बाबा प्राणदेव ने कहा कि अध्यात्म मानव जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता है। यह हमें प्रत्यक्षद्रष्टा योगियों द्वारा प्राप्त होता है। योगियों का अवतरण मानवता के उद्धार के लिए होता है।

वे अपना सम्पूर्ण जीवन कठिन परिश्रम कर, जनमानस के कल्याणार्थ बिता देते हैं। सिर्फ अपने लिए जीना कोई जीना नहीं है। योगी जनों, महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर हम अपने जीवन में सेवा, त्याग और सहिष्णुता के गुणों को प्राप्त करते हैं। मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , प्रधान डाकपाल रमेश प्रसाद सिंह , ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला उर्फ संतोष कुशवाहा , समाजसेवी राकेश कुशवाहा , ज्योतिष महतो , अरुण कुशवाहा , जितेन्द्र कुशवाहा उर्फ जित्तू , सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, अंकित कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे l

Website editor :- savita maurya

Related Articles

Back to top button