जिला छात्रावास संचालन समिति के द्वारा चयनित छात्रों का नामांकन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन।

जिला छात्रावास संचालन समिति के द्वारा चयनित छात्रों का नामांकन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन।

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

आज राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास शाहपुर पटोरी समस्तीपुर के प्रांगण में जिला छात्रावास संचालन समिति के द्वारा चयनित छात्रों का नामांकन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी मोहम्मद जफर आलम, उप निदेशक कल्याण विभाग दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री दिलेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर श्री राजीव कुमार रवि,ए0एन0डी0 कॉलेज शाहपुर पटोरी के प्रधानाचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद एवं छात्रावास अधीक्षक डॉ गौतम कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। छात्रावास अधीक्षक डॉ गौतम कुमार ने सभी आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए0 एन0डी0 कॉलेज शाहपुर पटोरी के प्रधानाचार्य डॉक्टर जयशंकर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी मो0 जफर आलम के द्वारा नव नामांकित छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए छात्रों को छात्रावास में अनुशासन में रहते हुए अपने अध्यापन करने पर विशेष बल दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कल्याण विभाग, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के श्री दिलेन्द्र कुमार ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए छात्रावास में जाति की भावना से ऊपर उठकर वर्ग को प्रधानता देते हुए आपस में एकजुट होकर पढ़ाई करने पर विशेष बल दिया एवं आदर्श जीवन की ओर एवं आदर्श व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रावास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर श्री राजीव कुमार रवि के द्वारा छात्रावास के विभिन्न पहलुओं एवं छात्रावास में आवासित छात्रों के नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा के सभी छात्र छात्रावास में अनुशासन में रहते हुए अपना पढ़ाई करे। सरकार के द्वारा प्रदत्त सुविधा का लाभ लीजिए।कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉ गौतम कुमार ने किया। विषय प्रवेश जिला कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर एवं छात्रावास अधीक्षक डॉ गौतम कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया। डॉ कुमार ने छात्रावास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रावास के लिए आवश्यक सामग्री की मांग की। उसके बाद विभाग के निर्देशानुसार सभागार में उपस्थित कुल 41 छात्रों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से सभी उपस्थित छात्रों को कमरा आवंटित किया गया एवं उसकी विधिवत घोषणा भी की गई। सभी छात्रों की उपस्थिति में छात्रनायक का चयन किया गया जिसमें सभी छात्रों ने सर्वसम्मति से श्री अजय कुमार को छात्र नायक के रूप में चयन किया। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री अवधेश कुमार शर्मा, चिंटू कुमार, प्रधान सहायक श्री वीरेंद्र कुमार यादव, सनोज राउत, मंतोष कुमार, चंदन कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। छात्रों में आलोक कुमार, रोशन कुमार, विपिन कुमार, रवि किशन, गुड्डू कुमार, ज्ञानदीप अभिषेक, विलेंद्र कुमार पासवान, धनंजय कुमार, अजय कुमार, गौरव कुमार, पप्पू कुमार कनौजिया, नवीन कुमार बिहारी समेत 41 छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button