पिरनगरा पंचायत में बुधवारी जांच के दौरान चौकस दिखे जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार

बेंलदौर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज पीरनगरा में बुधवारी जांच के लिए जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार पहुंचे जहां जांच के दौरान सम्मान पाने में व्यस्त दिखे जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार जिस कारण लोगों के द्वारा तरह तरह के किया जा रहा था कोई कह रहे थे सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पंचायत आते हैं पदाधिकारी तो कोई कह रहे थे जांच कम और सम्मान ज्यादा पाने के लिए व्यस्त रहते हैं लोगों ने कहा जिला कृषि पदाधिकारी जांच के नाम करते हैं खानापूर्ति जब कोई उक्त पदाधिकारी से सवाल करते थे तो वह सवाल का जबाव नहीं देकर उनके उपर फफकने लगते थे। पंचायत में जांच के दौरान उनके साथ मुखिया श्रीमती मंजू देवी भी नजर आए फिर मुखिया मंजू देवी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार को बुके देकर सम्मानित किया गया।

वहीं आंगनवाड़ी केंद्र, पैक्स गोदाम, विद्यालय, 15वें वित्त योजना, षष्टम वित्त योजना, मनरेगा योजना,नल जल योजना, अस्पताल, खाद्यान्न, खाद बीज दुकान इत्यादि का निरीक्षण किया क्या कमी मिली इसके संबंध में उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया। वहीं माननीय मुखिया जी के द्वारा कृषि पदाधिकारी को बताया गया कि अस्पताल में डिलीवरी पेशेंट के लिए चाय नाश्ता इत्यादि की सुविधा नहीं है मौके पर:- मुखिया श्रीमती मंजू देवी, पंचायत सचिव कृष्णनंदन प्र गुप्ता,लेखापाल विपिन यादव,कार्यपालक अमित कुमार, आवास सहायक सज्जन कुमार,कृषि सलाहकार राम प्रकाश चौधरी, शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार,राजद नेता कृष्णा यादव, वार्ड सचिव अभिमन्यु अंजन , संगम कुमार,बिट्टू कुमार इत्यादि मौजूद थे।

रिपोर्ट; जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button