* दिल्ली की तरह नागरिकता कानून बिहार में भी भाजपा- जदयू को ले डूबेगी- प्रेम प्रकाश शर्मा* सत्याग्रह आंदोलन का 34 वां दिन, भारत का नक्शा लगाकर सत्याग्रह स्थल को सजाया गया

* दिल्ली की तरह नागरिकता कानून बिहार में भी भाजपा- जदयू को ले डूबेगी- प्रेम प्रकाश शर्मा
* सत्याग्रह आंदोलन का 34 वां दिन, भारत का नक्शा लगाकर सत्याग्रह स्थल को सजाया गया
समस्तीपुर 12 फरवरी’20
सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले गत 10 जनवरी से समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में शुरू सत्याग्रह आंदोलन बुधवार को 34 वें दिन भी अनवरत जारी रहा।

प्रेम प्रकाश शर्मा, महेश पासवान एवं मो० अंजार अख्तर की तीन सदस्यीये अध्यक्षमंडली ने सत्याग्रह स्थल पर आहूत सभा की अध्यक्षता की। सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं आफताब अंसारी ने सभा का संचालन बारी- बारी से किया। मो० शहनवाज असगर, शादी अहमद, पप्पू खान, मो० रूबैद, मो० नौशाद, मसूद जावेद, खुर्शीद आलम, नसीम अब्दुल्ला, मो० हुसैन अहमद, जकीउल हसन, अंसार अहमद, महेश पासवान, राम विनोद पासवान, सुनील कुमार, मो० मुस्तकीम, उजमा रहीम, नासरीन अंजूम, मो० मेराज, मो० जावेद समेत विभिन्न दलों एवं संगठनों के दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा संघ के इशारे पर काला कानून लाकर देश को बांटना चाहते हैं।

नागरिकता में धर्म का इस्तेमाल कर संविधान का अवहेलना सरकार कर रही है। इस कानून के तहत माता- पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगना सबसे ज्यादा उद्वेलित करने वाला मसला है।

सरकार अपने द्वारा बनवाये गये मतदाता पहचान पत्र, आधारकार्ड जैसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज को मान्य नहीं की है। ये सरकार संविधान विरोधी के साथ जनविरोधी है। ऐसे सरकार को जनता आगामी चुनाव में उखाड़ फेकेंगी।

श्री शर्मा ने कहा कि दिल्ली की तरह बिहार से भी इस बार भाजपा- जदयू का सफाया हो जाएगा। संयोजक फैजुर रहमान फैज ने कहा कि सत्याग्रह अनवरत जारी रहेगा। नौजवानों ने सत्याग्रह स्थल पर भारत का नक्शा, एनआरसी का वृक्ष लगाकर, टायर पेंटिंग का गोलंबर आदि बनाकर आकर्षक ढंग से सजाया है।

Related Articles

Back to top button