तीन विश्वविद्यालय के 63 प्राचार्यों का प्रशिक्षण गया में – रेखा कुमारी
तीन विश्वविद्यालय के 63 प्राचार्यों का प्रशिक्षण गया में – रेखा कुमारी
जेटी न्यूज (प्रो अरुण कुमार)

पटना।पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय,पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कालेजों के प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ब्रह्मयोनि पर्वत कुशडीहरा गया में कराया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित होगा। उक्त जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने दी है।
जारी पत्र में उन्होंने उक्त तीनों विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सभी संबंधित कालेजों के प्राचार्यों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के निदेशित करने का आग्रह किया है।साथ ही संबंधित प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य का नाम व पद नाम की सूची बनाकर उच्च शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
पत्र के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 31 अंगीभूत कालेज, मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कालेज और पूर्णिया विश्वविद्यालय के 15 अंगीभूत कालेज के प्रधानाचार्यो को भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

