होमगार्ड जवान की पीएमसीएच जाते समय रास्ते में हुई मौत घर में सन्नाटा
होमगार्ड जवान की पीएमसीएच जाते समय रास्ते में हुई मौत घर में सन्नाटा

जे टी न्यूज़, मधुबनी : घोघरडीहा संग्राम थाना क्षेत्र के परसा धाम गांव निवासी होमगार्ड 58 वर्षीय रामलाल को मध्य प्रदेश में तबीयत खराब होने से बुधवार के दिन अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शव को परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाए हैं।जहां मृतक के बड़े पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव था, जिसको लेकर मेरे पिताजी को ड्यूटी लगाया गया था। परंतु यहां से जाते ही उनका तबीयत खराब हो गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनको किसी तरह वहां से लाया गया। तथा दरभंगा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां इलाज चल रहा था। पर ठीक नहीं होने के कारण डीएमसीएच ले जाया गया। परंतु वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जिससे उनकी मौत रास्ते में ही हो गया।


