क्या आपको पता है – दिल्ली में फ्री की बिजली-पानी व दवाइयों का पैसा कहां से आता है

क्या आपको पता है – दिल्ली में फ्री की बिजली-पानी व दवाइयों का पैसा कहां से आता है


जे टी न्यूज़, दिल्ली : आप को सुन कर थोड़ा अटपटा भी लग रहा होगा लेकिन दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने जनता के लिए जो काम किया वो किसी से छुपा नहीं है। केजरीवाल सरकार ने शिक्षा और स्वस्थ के क्षेत्र में क्रांति सी ला दिया। जनता को फ्री में चिकित्सा सेवा मिल रही है , फ्री में बिजली और पानी मिल रही है। फ्री सेवा को लेकर बिपक्षी दल तंज भरते नज़र आते रहते है। लेकिन क्या आपको पता है की दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो फ्री की बिजली-पानी व दवाइयों का पैसा कहा से लाती है तो आप को हम बताते है।

सराय काले खान में 620 मीटर का फ्लाई ओवर बना है. इसके लिए 66 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में काम पूरा हुआ, 16 करोड़ रूपए बचे। मधुबन चौक से मुकरबा चौक कारिडोर को 422 करोड़ की जगह 297 करोड़ रुपये में बनाया गया। इसमें 125 करोड़ रुपये की बचत। मंगोलपुरी से मधुबन चौक फ्लाईओवर का काम 423 करोड़ की जगह 323 करोड़ रुपये में हुआ। इसमें 100 करोड़ रुपये की बचत। विकासपुरी से मीराबाग एलिवेटेड कारिडोर को 560 करोड़ की जगह 460 करोड़ में पूरा कर 100 करोड़ रुपये की बचत। प्रेमबाड़ी पुल से आजादपुर कारिडोर को 247 करोड़ की जगह 137 करोड़ में बनाया गया। इसमें 110 करोड़ रुपये की बचत।
शास्त्री पार्क और सीलमपुर में फ्लाईओवर को 303 करोड़ की जगह 250 करोड़ में पूरा किया गया। इसमें 53 करोड़ रुपये की बचत।


जगतपुरी फ्लाईओवर 80 करोड़ की जगह 72 करोड़ में बना। इसमें 8 करोड़ रुपये बचे। भलस्वा फ्लाईओवर 65 करोड़ की जगह 45 करोड़ में बना। इसमें 20 करोड़ रुपये की बचत। बुराड़ी फ्लाईओवर 57 करोड़ के बजाय 42 करोड़ में बनाकर 15 करोड़ रुपये बचाए गए।
मुकुंदपुर चौक फ्लाईओवर 62 करोड़ की जगह 50 करोड़ में बना, इसमें 12 करोड़ रूपए की बचत। मयूर विहार फेज-एक फ्लाईओवर को 50 करोड़ की जगह 45 करोड़ में बनाया। 5 करोड़ रुपये बचे। दिल्ली में ऐसे कुल 30 फ्लाइओवर बनाने में 557 करोड़ बचे हैं।


ये सभी उपरोक्त परियोजना तय वक्त से पहले पूरे हुए और तय बजट से कम में इनका निर्माण कार्य पूरा हुआ। तो दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल की सरकार इन्ही बचत के पैसों से दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं
मुहैया करवा रही है।

Related Articles

Back to top button