भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की जिला कमिटी द्वारा धरना सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया।जे.टी न्यूज़/ कार्यालय संवाददाता

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की जिला कमिटी द्वारा धरना सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया।

जे.टी न्यूज़/ कार्यालय संवाददाता

बेतिया::- विगत 30 जनवरी 2020 महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर बेतिया में गौशाला स्थित महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के नीचे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की जिला कमिटी द्वारा धरना सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया।

सर्व प्रथम बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रभुराज नारायण राव द्वारा माल्यार्पण किया गया ।जिलाकार्यकारी मंत्री चांदसी प्रसाद यादव, प्रभुनाथ गुप्ता, मो.हनीफ, वी. के. नरुला, नीरज बरनवाल, प्रकाश वर्मा, सुशील श्रीवास्तव, मो.सहीम, अशर्फी प्रसाद, हरिशंकर यादव, जयलाल साह, अनवार अली आदि ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुये प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि महात्मा गांधी वर्ष 1917 में 22 अप्रैल को चम्पारण आगमन पर बेतिया आये थे।

चम्पारण से उनका गहरा रिश्ता था। यहीं चम्पारण में गांधी को महात्मा की उपाधि से नवाजा गया था। राष्ट्रीय मुक्ति आन्दोलन के सर्वमान्य नेता जिनके नेतृत्व में देश को आजादी मिली।देश का संविधान बना।

देश की जनता को जनतांत्रिक अधिकार मिला। उस गांधी को नाथूराम गोडसे ने आज ही के दिन गोली मार कर हत्या कर दिया था। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई थी। गांधी के हत्यारे गोडसे को अपना आदर्श मानने वाले आज देश का शासन चला रहे हैं।बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर द्वारा रचित संविधान को खत्म कर हिटलरी फासिज्म देश में लाना चाह रहे हैं।

जनता को मिले जनतांत्रिक अधिकारों को एक एक कर छीना जा रहा है। सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे काले कानून बनाकर देश में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है।पूरे देश में अराजक स्थिति पैदा की जा रही है ।प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू होने का सवाल ही नहीं, तो गृहमंत्री कहता है कि इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता। अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी तथा *बापू तेरे हत्यारे ,बैठे हैं आज संसद में* ।

Related Articles

Back to top button