शिक्षकों को परेशान कर रही राज्य सरकार

शिक्षकों को परेशान कर रही राज्य सरकार


जे टी न्यूज, पटना: जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने निम्न प्रेस जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने पदाधिकारियों के माध्यम से शिक्षको को लगातार अपमानित और नए नए तानाशाही आदेश दे कर अपमानित कर रही है! शिक्षा का स्थिति बिहार में कई वर्षो से चौपट है, राज्य के छात्र बिहार से बाहर पढ़ने को मजबूर है! राज्य सरकार अपने कमजोरियों को छिपाने के लिए नए नए घोषणा कर आमजनता को ध्यान भटकना चाहती हैं! राज्य सरकार अगर शिक्षा के प्रति गंभीर है तो सकारात्मक पहल करना चाहिए! उलुलजुल आदेश देकर शिक्षा सुधार नहीं हो सकता! राज्य में शिक्षा की स्थिति इतनी दयनीय है कोई अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजना नही चाहता! पहले स्कूल में पढ़ने और पढ़ाने का माहौल बनाया जाए! जो बच्चे स्कूल से बाहर है उन्हे स्कूल में लाया जाए! राज्य सरकार अपने नीतियों में बदलाव लाए और दमनकारी नीतियां छोड़! शिक्षक, छात्र, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों को आपसी समन्वय बैठा राज्य में दयनीय शिक्षा को सुधार में लाया जाए!

Related Articles

Back to top button