नगर पंचायत बैठक में चार वार्डो में कार्ययोजना की होगी शुरुआत

नगर पंचायत बैठक में चार वार्डो में कार्ययोजना की होगी शुरुआत

जे टी न्यूज, काराकाट (रोहतास) नगर पंचायत में सोमवार को साधारण बैठक मुख्यपार्षद द्वारा बुलायी गई। वही इस बोर्ड बैठक दौरान उप मुख्यपार्षद रविश रंजन द्वारा दिये गए योजना के प्रस्तावों को लाया गया। इन प्रस्ताव पर वार्ड दो, तीन व पांच द्वारा असहमति प्रदान की गई। यानी इन योजना प्रस्ताव पर विरोध व्याप्त दिखाया। जबकि इन योजना प्रस्ताव पर वार्ड एक, सात, दस, छह, चार, ग्यारह, नव, आठ व बारह द्वारा पूर्ण सहमति दिए गए एवं इस प्रस्ताव को पास किया। जिसमे प्रस्ताव अंतर्गत वार्ड तीन, आठ, दस तथा बारह में कार्यो की शुरुआत की जाएगी। जैसे ही सरकार द्वारा विकास के लिए धनराशि उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही अन्य वार्डों में भी अगली बैठक में योजना को चयनित कर कार्य कराया जाएगा। प्रस्ताव में काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूर्व इंदिरा आवास सूची की मांग की गई। वहां उपस्थित काराकाट नगर पदाधिकारी आतिश रंजन, मुख्यपार्षद राधिका कुमारी, नगर उपाध्यक्ष रविश रंजन और सभी वार्ड पार्षद रहे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button