गोबड़ौरा में नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन 

गोबड़ौरा में नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन 

जे टी न्यूज़ ,खजौली : प्रखंड़ क्षेत्र के चतरा गोबडौरा उत्तरी पंचायत के वार्ड 14 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन योजना के नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सोनी कुमारी ने की जबकी मंच संचालन सेवा निवृत्त शिक्षक बहुरू यादव किया। नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, मुखिा सोनी देवी, बीडीओ लवली कुमारी, पंसस रामनाथ पासवान, मनोज झा, मो अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दौरान मुखिया सोनी देवी ने कहा कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण में 7 सात लाख 33 हजार 900 रुपये की लागत से षष्ठम वित आयोग के मद से किया गया है। इसमें पंचायत के विभिन्न वार्डो से संग्रहित कचरा को एकत्र किया जायेगा। उपयोग के कचरा का रिसाईकिल किया जायेगा एवं गीला कचरा से जैविक खाद्य का निर्माण होगा। इससे पंचायत स्वच्छ व सुंदर होगा। प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत हर पंचायत के स्वच्छता मित्र हर घर से कचरा का उठाव करेंगे। जिसे ई-रिक्सा के माध्यम से यहा तक लाया जायेगा। इसके बाद कचरा को उपयोग लायक बनाया जायेगा। बीडीओ लवली कुमारी ने कहा कि यहां दो प्रकार के कचरा आयेंगे, पहला सूखा कचरा तथा दूसरा गीला कचरा। गीला कचरा से कंपोस्ट तैयार होगा जबकी सूखा कचरा को रिसाईकिल कर उपयोगी बनाया जायेगा। जिससे पंचायत में राजस्व जमा होगा। जिससे पंचायत का विकास होगां। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विपीन कुमार यादव, पंसस रामनाथ पासवान, मनोज झा, सरपंच बीणा देवी, शिक्षक सतीश कुमार,पंसस मो.अंसारी,वार्ड सदस्य मो.असगर,सुरेश प्रसाद ,मंजू देवी, भोला सिंह,दिलीप यादव,गुगली सदाय,महेश पंडित,कृष्ना शर्मा,बच्चेलाल मंडल, सोनी झा, सुरतलाल यादव,प्रखंड़ जेइ चंद्र नारायण,आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार ,पंचायत सचिव राम चन्द्र यादव सहित सैकड़ों आम जनता मौजूद थे.।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button