स.सी.ब द्वारा आयोजित निःशुल्क 14 दिवसीय जैविक प्रशिक्षण समापन समारोह

स.सी.ब द्वारा आयोजित निःशुल्क 14 दिवसीय जैविक प्रशिक्षण समापन समारोह

जे टी न्यूज़, राजनगर : 18वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत 25 सीमावर्ती युवा हेतु 14 दिवसीय जैविक खादय प्रशिक्षण सीमा चौकी कैरियोट के कार्यक्षेत्र में स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कैरियोत में समापन समारोह का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है ताकि सीमावर्ती युवा आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें | इसके अलावा 18वी वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं एवम जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है | आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान 18वी वाहिनी के कमान्डेंट दामोदर प्रसाद मीणा द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे |

Pallawi kumari

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button