जी एम आर डी कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

जी एम आर डी कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

अंजली,गोपाल गौतम,शिखा,चंदा और अमित हुए सम्मानित

 

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज,मोहनपुर में सेहत केंद्र के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गोल्डन जुबली सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश प्रसाद ; संचालन डॉ लक्ष्मण यादव व सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सह रिसोर्स पर्सन श्री मति मिताक्षी, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने युवाओं को अपने संबोधन में साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताई। उन्होंने कहा डिजिटल दुनिया में यह एक ऐसी क्राइम जो कंप्यूटर,मोबाइल फोन या किसी भी डिजिटल डिवाइस के माध्यम से आसानी से ठगी जाती है।इस क्राइम के अंतर्गत साइबर लींग,हैकिंग,ऑनलाइन फ्रॉड, प्राइवेसी लीक जैसी अपराधों को अंजाम दिया जाता है। कई उदाहरणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई। अंत में छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रथम पांच में अंजली,गोपाल गौतम,शिखा,चंदा और अमित का चयन हुआ और उन्हें फाउंडेशन के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सुश्री मिताक्षी ने इस कार्यशाला के साथ साथ इस सेहत केंद्र का निरीक्षण भी किया और केंद्र के सफल संचालन, व्यवस्था और होने वाले कार्यक्रमों की काफी सराहना की। अध्यक्षयीय संबोधन में डॉ प्रसाद ने नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व,कुशल संचालन और केंद्र की लोकप्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर वरीय शिक्षक डॉ संतोष, कुमार, डॉ सूर्य प्रताप, डॉ उदय कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ वकील राय, डॉ जितेंद्र पांडेय ने भी छात्रों को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किए और शुभकामना व्यक्त किया। इस अवसर पर दो सौ छात्र व छात्राओं सहित,मंजू देवी,बीरेंद्र यादव,चंदन,विश्वजीत,संजय,ब्रजेश,राघवेन्द्र,प्रीतम,नवीन इत्यादि ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मण यादव ने किया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button