12 फरवरी को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगें वरिष्ठ नागरिक

12 फरवरी को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगें वरिष्ठ नागरिक

जे टी न्यूज़, सासाराम (रोहतास) नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक संघ के विशेष कार्यालय में गुरुवार को सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन राजवंश सिह ने किया। वृद्धापेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर दो हजार करवाने सहित वरिष्ठ नागरिकों की अन्य लंबित मांगों को ले आगामी 12 फरवरी पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की गई। वही 26 दिसम्बर को सासाराम में जिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला कार्यकारिणी कमिटी का चुनाव कराया जाएगा।बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव रामायण पाण्डेय एलौन ने कहा कि परिजनों द्वारा बुजुर्गों को सताने की शिकायतें लगातार बढ़ रही है। सीनियर सिटीजन एक्ट 56/2007 का कड़ाई से अनुपालन नही होने तथा जिलाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के पास मामले लंबित रहने से उन्हें त्वरित न्याय नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इसका अनुपालन शुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तरीय समितियों का गठन एवं स्थानीय स्तर पर न्याय दिलाने के लिए पुलिस थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन कराने का प्रयास कर रहे है।उधर मांगों को ले संघ द्वारा 30 जनवरी को शिवसागर तथा एक फरवरी को भभुआ में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर शिवजग प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद सिह, राजवंश सिह, हरीनाथ राम, रामायण चौबे, मुक्तिनारायन मिश्रा, शिवपुजन शर्मा, रामाशीष दुबे, दशरथ प्रजापति, शिवशंकर सिह, बजरंगी प्रसाद गुप्ता, बाबूराम कुमार सिह, धरमु पासवान, राजाबाबू यादव, चांदी सिह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button