निरीक्षक ने किया डीएनवाई कॉलेज का औचक निरीक्षण 

निरीक्षक ने किया डीएनवाई कॉलेज का औचक निरीक्षण 

जे टीन्यूज, मधुबनी : शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा नियुक्त निरीक्षक सह आर. के. काॅलेज के हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डाॅ. हनि दर्शन ने शुक्रवार को डीएनवाई कॉलेज मधुबनी का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान शिक्षक व छात्र की उपस्थिति पंजी, कैशबुक की अद्यतन स्थिति, पद सृजन, अनुदान वितरण पंजी, संबंधन- पत्र, वर्गवार व विषयवार छात्रों की नामांकन पंजी समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। प्रयोगशाला, पुस्तकालय व छात्रों की उपस्थिति देखी। वर्ग संचालन सुनिश्चित कराने के सभी उपायों को अपनाए जाने की बात कहीं। उन्होंने काॅलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बेहतर उपस्थिति को शैक्षणिक वातावरण के लिए अच्छा बताया। कुछ बिन्दुओं को उन्होंने बारीकी से देखा और निर्देशित किया। काॅलेज ने सभी अपेक्षित बिंदुओं की जानकारियां तत्क्षण उपलब्ध कराई। मौके पर प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चंद्र यादव, डाॅ. कृष्ण कुमार, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. सूरज नारायण यादव, प्रो. सुरेश यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, डाॅ. लालबिहारी शरण, प्रो. विमल कुमार सिंह, राजेश कुमार,अशोक चौधरी, धर्मेन्द्र यादव, गंगाराम यादव, हरिनारायण यादव, रामविलास राम, जीबछ यादव समेत सभी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button