बेनीपट्टी थाना में पदस्थापित दारोगा बीरेंद्र कुमार तिवारी की ह्र्दयगति रुकने से हुई मौत

बेनीपट्टी थाना में पदस्थापित दारोगा बीरेंद्र कुमार तिवारी की ह्र्दयगति रुकने से हुई मौत

जेटी न्यूज मधुबनी

बेनीपट्टी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार तिवारी (55) की शुक्रवार को हृदय गति रुक जाने से हो मौत हो गयी. एसआइ स्व. तिवारी बक्सर जिले के सिमरी थाना के आमापहुरी गांव के निवासी थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो एसआइ स्व. तिवारी चार साल के बाद सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण करने वाले थे।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह स्व. तिवारी सोकर जगने के बाद नित्य क्रिया व स्नान कर तैयार हो रहे थे. इसी क्रम में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी और शरीर से काफी मात्रा में पसीना आने लगा उनकी ,हालत देख बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उन्हें इलाज के लिये बेनीपट्टी स्थित पीएचसी ले गये।जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया. बेनीपट्टी थाना पुलिस के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल नहीं ले जाकर बेहतर इलाज के लिये मधुबनी स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां जांच के दौरान हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गयी।बताते चलें कि मृतक दिवंगत एसआइ स्व. तिवारी मधुबनी जिले के झंझारपुर आरएस थाना से स्थानांतरित होकर बेनीपट्टी आये थे और 15 सितंबर 2020 से बेनीपट्टी थाने में ही पदस्थापित थे. मृतक अपनी पत्नी के साथ बेनीपट्टी थाना परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर में ही रहते थे।

थाना पुलिस के द्वारा मधुबनी के एक निजी अस्पताल में मौत होने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल मधुबनी में कराया गया।उधर उनकी मौत की खबर सुनते ही बेनीपट्टी थाना के तमाम पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों में शोक की लहर दौड गयी. एसएचओ अरविंद कुमार, एसआइ अशोक कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, बलवंत कुमार, सूरज कुमार, एएसआइ शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने उनकी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।वहीं प्रखंड जदयू के अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, भाकपा के अंचल मंत्री आनंद कुमार झा सहित अन्य लोगों ने भी दिवंगत एसआइ स्व. तिवारी को काफी मिलनसार, मृदुभाषी, ईमानदार व प्रखर व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button