राम जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली गई भव्य कलश शोभा यात्रा 

राम जानकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली गई भव्य कलश शोभा यात्रा 

जे टी न्यूज,खजौली : प्रखंड़ क्षेत्र के मदना गांव स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में शनिवार को सतगुरु भगवान का वार्षिक उत्सव के अवसर मंदिर में राम-सीता,लक्ष्मण व हनुमान जी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को ले 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा की भव्य झांकी निकाली। जिसका उद्घाटन बामन भगवान महंथ वैष्णव दास एवं भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व स्वर्ण व्यावसायी अमरनाथ प्रसाद,मुक्ति नाथ महतो,प्राचार्य प्रो. सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से आरती दिखाकर किये । नूतन वस्त्रो से सुसज्जित कन्याओं ने कलश लेकर गाजे बाजे के साथ रामजानकी मंदिर से रवाना होकर अकसपुरा ,धुसकीपट्टी, लक्ष्मीपुर होते हुए प्राचीन कमला नदी मदना घाट पर सभी कलश यात्री जल बोझकर पुनः वापस रामजानकी मंदिर पहुँची। जहां बामन भगवान मंहथ वैष्णव दास द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण करके कलश को स्थापना किये। वही कलश स्थापना के बाद रामजानकी मंदिर की पुजारी शत्रुघ्न दास ने विधिवत पूजा अर्चना शुरू की गयी। बामन भगवान वैष्णव दास जी ने कहा कि 17 दिसंबर को साधु संत एव विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण करके सीताराम,रामजानकी मंदिर एव हनुमान जी की प्राण प्रतिठा होगी। इसके बाद मंदिर में सीताराम विवाह को लेकर मटकोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को सुबह 7 वजे में सत गुरुदेव भगवान की सामूहिक पूजा अर्चना एव 8 वजे में संतोष झा रामजानकी मंदिर में रामजानकी व हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का लोकापर्ण करेंगे। भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि सनातन धर्म से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नही है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिठा को सनातन धर्म की बढ़ावा मिलेगी। मौके पर बामन भगवान मंहथ वैष्णव दास, समाजसेवी मुक्ति महतो, राम अयोध्या सिंह,प्राचार्य प्रो.सुभाष सिंह, रामनाथ सिंह,जय प्रकाश सिंह,दिलीप सिंह,मानव दास, रामदेव साहू, राम कृपाल सिंह,अरुण सिंह,महेश मंडल,शंम्भू चौधरी,राम भरोस पण्डेय,राशलाल साह सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्त जन शामिल थे।

Related Articles

Back to top button