कोटवा में 107 लोगों का हुआ कोरोना जांच,मिला एक संक्रमित 

कोटवा,( पूर्वी चंपारण ) :- प्रखंड के कदम चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कोरोना जांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है ।हलाकि अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे है ।सोमवार को 107 लोगो का एंटीजेन किट से कोरोना जांच किया गया। जिसमे एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया ।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालन कुमार ने बताया कि पीएचसी में जाँच के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है यह जांच जिला अस्पताल में ही होगा ,पीएचसी में रोज कोरोना जांच एंटीजेन विधि से किया जा रहा है, एंटीजेन विधि से 107 लोगों का जांच किया गया ,जिसमे एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। संक्रमीत पाये पाए गए व्यक्ति को दवा देकर होम क्वारन्टीन में रहने को कहा गया है और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सावधानियां भी बरतने को कहा गया है।इस दौरान लैब टेक्नीशियन निलेश कुमार,डाटा ऑपरेटर रौशन कुमार ,डॉ बी के सिंह ,डॉ उमा शंकर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button