?गांधी के सपने को तार तार नहीं होने देंगे, परवेज़

?ताजपुर के शाहीन बाग में 16जनवरी से जारी सत्याग्रह आज 15 वां दिन भी जारी ।
?ताजपुर के सत्याग्रह में बढ़ता जा रहा है औरतो का जन सैलाब

?गांधी के सपने को तार तार नहीं होने देंगे, परवेज

?समसतीपुर ताजपुर( 30 जनवरी)::-
एनआरसी-सीएए-एनपीआर के खिलाफ आज मंगलवार को 13 वा दिन भी इंसाफ मंच के बैनर तले ताजपुर का अनिश्चतकालीन सत्याग्रह जारी रहा।
आज के इस स्त्याग्रह में महात्मा गांधी जी का शहादत दिवस के साथ भेरोखरा के सुनील साषत्री का भी शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया l
सभा की अध्यक्षता करते हुए मोo आफताब अहमद “हीरा” ने कहा के 30 जनवरी 1948 को आज ही के दिन आतंकी गोडसे ने गांधी जी का क़त्ल कर दिया था। कुछ कट्टर हिंदूवादी संगठन हमेशा से गोडसे का बचाव करते आए हैं तर्क देते है की गांधी ने देश का बंटवारा कराया था इसलिए गोडसे ने मारा। इनसे कोई पूछे की 1946 और 1944 में गोडसे ने गांधी पर चाकू से जानलेवा हमला किया तब कौन सा बंटवारा हुआ था?

वहीं संचालन ,शहजाद अहमद,फैयाज़ अहमद,ने सयुक्त रूप से की l

आज के मेहमान वक्ता मोo परवेज़ सिद्दीक़ी (राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम आरक्षण मोर्चा) ने संबोधन करते हुए कहा के आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या की थी l आज ये बीजेपी गांधी के सपनों को तार तार कर उसी हत्यारा गोडसे के विचारों को थोपना चाहती है l

आज के मुख्य वक्ता में अरमान सदरी,हाजी मुराद, सेराज आलम , नूरूज़ज़ोहा आपको,हीरा भाई,

मौके पर अभिभावक इकबाल अहमद,दिलदार हुसैन,आकिल इकबाल, डॉ फखरूलहोदा,हस्सान सदरी,आसिफ होदा,हाजी फ़िरदौस,मनव्वर साहेब,सरफराज भाई,दिलदार हुसैन,अफकार अहमद,मुखिया बच्चा बाबू,तौफीक आलम, जाहिद आलम,शाहब अनवर,शादाब भाई,अदीबा तबस्सुम, रुखसार प्रवीण,राजन भाई,हसरत भाई, समेत अन्य दलों संगठनों के नेताओं समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे

 

Related Articles

Back to top button