सीयूएसबी के डॉ. रवीन्द्र कुमार एनसीईआरटी परियोजना के ज़रिए राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुजापी में देंगे नवाचार को बढ़ावा

सीयूएसबी के डॉ. रवीन्द्र कुमार एनसीईआरटी परियोजना के ज़रिए राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुजापी में देंगे नवाचार को बढ़ावा

जे टी न्यूज़, गया : दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग के डॉ. रवीन्द्र कुमार स्कूली स्तर पर शिक्षा में नवाचार पद्धतियों और प्रयोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। जन सम्पर्क पदाधिकारी पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि डॉ. रवीन्द्र अपने शोधार्थी आशुतोष प्रभाकर के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

एनसीईआरटी, नई दिल्ली द्वारा उनकी चयनित परियोजना पर विवि परिसर के करीब स्कूलों में सकारात्मकता से लागू कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी ने स्कूली शिक्षा में वर्ष 2023-2024 के दौरान नवाचार पद्धतियों पर आधारित परियोजना के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके अंतर्गत डॉ. रवीन्द्र कुमार के परियोजना प्रस्ताव को विषयवस्तु के आधार पर चयनित किया गया है ।इस परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित नवाचार पद्धतियों और प्रयोगों को गुणवत्तायुक्त शोध के आधार पर स्कूलों में समाहित करने का प्रयत्न किया जा रहा है ।डॉ. रवीन्द्र कुमार ने बताया कि वह आशुतोष प्रभाकर के साथ ‘मिडिल विद्यालयी स्तर विद्यार्थियों के लेखन कौशल और सामाजिक-संज्ञानात्मक उपागम आधारित गतिविधियों के शिक्षण की प्रभावशीलता’ विषय पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कुजापी में शोध कर रहे हैं। इसके साथ आशुतोष प्रभाकर रामेश्वर मध्य विद्यालय, सलेमपुर, टिकारी, गया में प्रारम्भिक स्तर पर गणित के विद्यार्थियों की व्यस्तता के स्थानिक तर्क पर स्थानिक हस्तक्षेप मॉडल के प्रभाव पर अध्ययन कर रहे हैं । डॉ. रवीन्द्र कुमार और उनके शोधार्थी आशुतोष को आशा है

कि इस परियोजना के उत्साहवर्धक परिणाम हासिल होंगे और नवाचार पद्धतियों तथा प्रयोगों का राज्य के दूसरे स्कूलों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है |

Related Articles

Back to top button