बिहार सरकार के समक्ष धरना को लेकर कार्यकारणी की बैठक संपन्न
बिहार सरकार के समक्ष धरना को लेकर कार्यकारणी की बैठक संपन्न

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) रोहतास जिला अंतर्गत स्थित कोचस प्रखंड कार्यालय में बिहार सरकार के समक्ष धारना को लेकर नेशनल सिनियर सिटीजन एशोसिएशन जिला रोहतास द्वारा कार्यकारणी बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह वं संचालन राष्ट्रीय सयुंक्त सचिव पुर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे ने किया।

बैठक में बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों,विधवा एवं विकलांग को 400 सौ रूपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह के लिए प्रस्तावित 12 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री बिहार सरकार के समक्ष प्रस्तुत धरना प्रदर्शन के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही 26,12,2023 को नेशनल सिनियर सिटीजन एशोसिएशन जिला रोहतास के वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित रहने के लिए जिला प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया गया। जिला अधिवेशन में जिला कार्यकारणी के लिए चुनाव किया जाएगा।

मौके पर पारस नाथ सहाय इलियास अन्सारी सर्वेश्वर पाठक रामजी सिंह सरयू तिवारी राधाकृष्ण तिवारी शिव दुलार सिंह जनार्दन कुशवाहा रामा शन्कर पान्डेय रामअशिष पान्डेय प्रेम चन्द साह चन्द्र धन चौधरी राधे श्याम चौबे आदि लोग उपस्थित रहें ।



